Bollywood News


सीआईएफएफ के समापन समारोह में पहुंचेंगे राकेश मेहरा

सीआईएफएफ के समापन समारोह में पहुंचेंगे राकेश मेहरा
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा, गुरुवार को 11वें चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (सीआईएफएफ) के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी मौजूद रहेंगे। आठ दिन तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव का उद्घाटन 12 दिसंबर को आमिर खान और कमल हसन ने किया था। फिल्मोत्सव में 58 देशों की 163 फिल्में दिखाई जा रही हैं।

फिल्मोत्सव के निर्देशक ई. थंगराज ने आईएएनएस को बताया, "राकेश मेहरा हमारे महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने के लिए राजी हो गए हैं। उनके साथ होना हमारे लिए खुशी की बात होगी। मुझे यकीन है कि उनकी उपस्थिति से दर्शक वैसे ही आकर्षित होंगे, जैसे उद्घाटन समारोह में आमिर की उपस्थिति से हुए थे।"

सीआईएफएफ ने बिग बी को समर्पित एक नया पुरस्कार, अमिताभ बच्चन यूथ आइकॉन अवार्ड शुरू किया है।

पहला अमिताभ बच्चन यूथ आइकॉन अवार्ड दक्षिणी संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद्रन को दिया जाएगा। वह समापन समारोह में अपनी प्रस्तुति भी देंगे।

End of content

No more pages to load