फ़िल्म निर्माता अब नरेंद्र मोदी के जीवन पर फ़िल्म बनाने की योजना बना रहे है, और इसके युवा नेता और अभिनेता के तौर पर वह विवेक ओबरॉय को देख रहे है।
ये अमेरिका से संबंध फ़िल्म निर्माता मितेश पटेल है, जिनकी आगामी परियोजना है, महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर फ़िल्म बनाएं की और इसके किरदार के लिए उन्होंने विवेक ओबरॉय को प्रस्ताव भी दे दिया है।
हालाँकि इस फ़िल्म के लिए पहले परेश रावल का नाम लिया जा रहा था। जिसका कारण परेश रावल और मोदी के शारीरिक हावभाव का एक जैसा होना है।
पटेल कहते है, " नरेंद्र मोदी के किरदार पर विचार करने के बाद हम इसी निर्णय पर पहुंचे है कि इस किरदार में विवेक ओबरॉय ही सबसे ज्यादा सही चुनाव है। वह भी अब अपने किरदारों के साथ प्रयोग करना चाहते है और ये उनके लिए बहुत अच्छा मौक़ा है।
फ़िल्म निर्माता आगे कहते, मेरे प्रोडक्शन की टीम उनसे बात करते आ रहे है, और हम जल्द ही अपनी अगली मीटिंग भी करने जा रहे है। उन्होंने अपने इस किरदार के बारे में हमसे और जानकारी मांगी है।
संयोग से नरेंद्र ने, अपने राजनीतिक करियर से पहले एक चाय के स्टाल से शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने गुजरात सड़क परिवहन निगम की कैंटीन मैं भी काम किया है।
'कृष-3' के प्रोमोशन के समय, विवेक ओबरॉय ने कहा था कि सुपर हीरो की फ़िल्म में एक अलग किरदार करने के बाद, वह के बार फिर से एक चुनौती पूर्ण किरदार निभाना चाहते है।
साथ ही विवेक ओबरॉय को लेकर बनने वाली इस फ़िल्म के बारे में कहा जा रहा है कि परेश रावल भी इस फ़िल्म के सह-निर्माता होंगे। हालाँकि अभी इसके बारे में सभी कुछ तय नहीं हो सका है।
कहा जा रहा है कि इस सिलसिले में फ़िल्म निर्माता पहले ही नरेंद्र मोदी से मिल चुके है, और उन्हें इस प्रोजेक्ट के बारे में सूचना दे दी है। वह इस बात से बेहद खुश है कि उन्हें आधार बना कर एक हिंदी फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है।
Thursday, December 19, 2013 14:26 IST