हाल ही में रणवीर सिंह ने कॉफी विद करण में अपना एक राज खोला है। उन्होंने बताया कि अभिनेता बनने से पहले वह यूएस के इंडियाना में स्टारबक्स में कॉफी सर्व किया करते थे। और यहाँ वह लगातार आने वाली लड़कियों पर प्रभाव ज़माने के लिए अलग ही स्टाइल में रहा करते थे ।
रणवीर कहते है, "तब मैं अपने बाल कंधे तक लंबे रखा करता था, और वे काफी उलझे हुए हुआ करते थे। मैं बेहद अलग दिखा करता था। वहाँ यहूदी लड़कियां होती थी जो रोज सुबह कॉफी पिया करती थी और वे मुझे देख कर ऐसे हो जाती थी कि "ओह माय गॉड" काउंटर के पीछे जो लड़का है वह बहुत एग्जोटिक लगता है। ये तो सच में.... रणवीर ने यह राज कॉफी विद करण में खोला है।
रणवीर आगे कहते है, "मैं वहाँ जानबूझकर भारतीय लहजे (भाषा ) को इस्तेमाल किया करता था क्योंकि उन्हें यह बहुत आकर्षक लगता था। मैं 'द सिम्पसंस' के अपु की तरह बात किया करता था। और इस रणवीर जिसने अभी 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में काम किया है उसने बहुत से दिलों को जीतने की कोशिश की है।"
Saturday, December 21, 2013 13:15 IST