Bollywood News


अभिषेक लांच करेंगे किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर

अभिषेक लांच करेंगे किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर
आने वाली फिल्म 'धूम 3' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन शनिवार को 2014 का किंगफिशर कैलेंडर लांच करेंगे। एक बयान में बताया गया कि अभिषेक, किंगफिशर सुपर मॉडल्स हंट-2014 की छह मॉडलों- निकोल फेरिया, रोचेले राव, शोभिता धुलिपला, सहर बिनियाज, रिकी चटर्जी और हंट की अघोषित विजेता के साथ कैलेंडर के विशेष संस्करण का अनावरण करेंगे। कैलेंडर में इन्हीं मॉडलों की तस्वीरें होंगी।

2003 में किंगफिशर कैलेंडर की शुरुआत से इसके साथ जुड़े जाने माने फोटोग्राफर अतुल कासबेकर भी अनावरण के समय मौजूद होंगे।

यह कार्यक्रम मुंबई के पास स्थित अनंत, मांडवा में होगा।

End of content

No more pages to load