दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र को ओकाया पावर ग्रुप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। यह कंपनी इंवर्टर और यूपीएस बैट्री बनाती है। 'शोले', 'फूल और पत्थर' और 'सत्यकाम' सरीखी फिल्में दे चुके 78 वर्षीय अभिनेता को यहां एक आयोजन में ओकाया लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
धर्मेद्र ने एक बयान में कहा, "मैं ओकाया पावर लिमिटेड से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाकर गदगद हूं। ओकाया उत्पाद का गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए बहुत नाम है। मैं उनका ब्रांड एंबेसडर बनकर बहुत खुश हूं।"
यह अभिनेता आखिरी बार फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' में दिखे थे। फिल्म में उनके बेटे सनी और बॉबी देओल भी थे।
Saturday, December 21, 2013 13:24 IST