Bollywood News


अमिताभ स्टार ऑफ द मिलेनियम चुने गए

अमिताभ स्टार ऑफ द मिलेनियम चुने गए
महानायक अमिताभ बच्चन को यहां बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड समारोह के दौरान स्टार ऑफ द मिलेनियम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिग बी ने कहा कि सम्मान ग्रहण करने के दौरान जब दर्शक खड़े हो गए तो वह 'झेंप' से गए।

अंधेरी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बुधवार को हुए अवार्ड समारोह के दौरान 71 वर्षीय बिग बी को फिल्म 'सत्याग्रह' में निभाए गए किरदार के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

अमिताभ ने बुधवार को अपने ब्लॉग एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम पर लिखा, "दर्शक मेरे लिए खड़े हो गए..सबके सामने यह कितना शर्मिदा करने वाला था। मैंने तुरंत ही सबको हाथ से बैठ जाने का इशारा किया..कुछ तो बैठ गए, पर कुछ खड़े ही रहे..यह और भी शर्मिदा करने वाला था।"

इस सम्मान समारोह में सलमान खान, करीना कपूर, सन्नी लियोन, एली अवराम, नकुल मेहता और मुक्ति मोहन द्वारा कुछ जबर्दस्त प्रस्तुतियां भी दी गईं।

इसके अलावा समारोह में शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, राकेश रोशन, फरहान अख्तर, अयान मुखर्जी, रोहित शेट्टी और तिग्मांशु धूलिया भी आए थे।

बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स-2013 का प्रसारण 31 दिसंबर को स्टार प्लस पर किया जाएगा।

End of content

No more pages to load