इस बारे में एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि एमएनएस ने अमिताभ बच्चन को आज शाम आयोजित एक पार्टी के लिए बुलाया है।
इस मौके पर राज ठाकरे और अमिताभ बच्चन एक साथ एक ही मंच पर फिल्म उद्योग के कई वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानति करेंगे। इस पार्टी में बिग बी के अलावा और भी कई बड़ी हस्तियां शामिल होगी।
ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके बाद बिग बी और राज ठाकरे के रिश्ते की एक नई शुरुआत होगी। ज्ञात हो तो बिग बी और ठाकरे के बीच दूरियां तब बढ़ी थी जब पांच साल पहले, अमिताभ बच्चन यूपी के ब्रान्ड एम्बैसेडर बने थे, और इस पर ठाकरे ने तीखी टिप्पणी की थी।साथ ही बिग बी ने भी ठाकरे पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि हम यूपी वाले है और हम मराठी नहीं बोलते, जिस से राज ठाकरे दुखी है।
लेकिन अब बताया जा रहा है कि पार्टी की फिल्म विंग एमएनएस चित्रपट कर्मचारी संघ की चीफ शालिनी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता अमोय कपूर बिग बी को आमंत्रित करने गए थे, और इसके बाद बिग बी ने भी उनका आमंत्रण सम्मान से स्वीकार कर लिया।