इन दिनों दीपिका पादुकोण बेहद खुश है, और उनकी ख़ुशी का कारण ना सिर्फ उनकी तीन-तीन फिल्मों का सफल होना है बल्कि लगातार तीन-फिल्मों का 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना भी है। यानी एक ही साल में यह दीपिका के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अपनी इसी सफलता की ख़ुशी में दीपिका ने वर्ली (मुंबई) के एक होटल में शानदार पार्टी का आयोजन किया जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।
दीपिका की यह पार्टी इतनी शानदार थी कि, इसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद थे। साथ ही पार्टी में दीपिका के कथित प्रेमी रणवीर सिंह ने तो अपने 'गुंडे' के सह-कलाकार अर्जुन कपूर के साथ मिलर पूरा हंगामा किया। वहीं दीपिका भी पहले तो गोल्ड़न रंग की ड्रैस में बड़ी शालीनता से ऐंटर हुई लेकिन बाद में वह पार्टी में इतनी मगन हो गई कि उन्होंने अपनी हील भी उतरकर एक तरफ रख दी।
पार्टी में जब डांस करने का नंबर आया तो रणवीर के साथ-साथ शाहिद कपूर भी बेहद उत्साहित हो गये। इस मौके पर रणवीर सिंह को शाहिद से डांस स्टेप सिखने का मौका भी मिल गया और हाल ही में प्रभुदेवा से डांस के गुर सीखने वाले शाहिद ने रणवीर को भी कुछ डांस स्टेप सिखाए।
इस मौके पर दीपिका की पार्टी में शामिल होने वाले सितारों में, आमिर-किरण, शाहरुख-गौरी हरमन बावेजा-बिपाशा बासु, रणवीर सिंह अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, शाहिद कपूर, फरहान अख्तर -अधुना, ज़ोया अख्तर, अयान मुखर्जी, अर्जुन रामपाल-जेसिका, शिल्पा-राज कुंद्रा, रितेश-जेनेलिया, मलाइका अरोड़ा, अमीषा पटेल, नील नितिन मुकेश, अमृता राव, फरहा खान, करण जौहर, अभिषेक कपूर और प्रज्ञा यादव, सिद्दार्थ रॉय कपूर, निकितिन धीर, ऋचा चड्ढा, कुणाल कपूर, अली ज़फर, कबीर खान और मिनी माथुर , महेश भूपति और लारा दत्ता, अनुराग कश्यप, संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी , टीना अंबानी , मधुर और रेणु भंडारकर, अपूर्व और अल्वीरा अग्निहोत्री और विवान शाह शामिल थे।
Monday, December 23, 2013 17:06 IST