अमान खान की थ्रीडी एनिमेटेड फिल्म 'महाभारत' क्रिसमस के दिन प्रदर्शित हो रही है और उनके मुताबिक यह सात साल की कठिन मेहनत है। अमान ने अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सन्नी देयोल, विद्या बालन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और मनोज वाजपेयी जैसे कलाकारों की आवाज फिल्म में शामिल की है, जो कि महाकाव्य महाभारत पर आधारित है।
उन्होंने कहा, "यह समय लगने वाली प्रक्रिया थी और हमने 2007 में फिल्म शुरू की थी। हमने इसकी कहानी और संवाद से शुरुआत की थी। इसके बाद हमें वॉइसओवर के लिए फिल्मी सितारों के पास जाना पड़ा। एक बार डबिंग हो जाने के बाद, हमने दृश्य पर काम किया। तकनीकी तौर पर महाभारत को पूरा होने में सात साल लगे।"
फिक्की-केपीएमजी के अनुसार, भारतीय एनिमेशन उद्योग आज 1100 करोड़ रुपये की है, लेकिन अमान कहते हैं कि इस विधा को हॉलीवुड जितना विस्तार यहां नहीं मिला है।
अमान ने कहा, "एक फिल्मकार होने के नाते मैं सभी सीमा को तोड़ना चाहता हूं। हमें उम्मीद है कि और अधिक फिल्मकार एनिमेशन फिल्म बनाएंगे और अधिक दर्शक इसे देखेंगे। निर्माताओं के नजरिए से इसमें खतरे हैं।"
अमान कहते हैं कि वह ऐसा काम करना चाहते हैं जो पहले किसी ने न किया हो।
Wednesday, December 25, 2013 13:26 IST