अपनी पिछली फिल्म 'आर..राजकुमार' के बाद अभिनेता शाहिद कपूर ने कुछ समय छुट्टियां लेने का फैसला किया है। शाहिद इस समय लॉस एंजेलिस में हैं और कुछ हफ्तों बाद काम पर लौटेंगे। शाहिद ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "एल.ए. में उतरा हूं, कुछ हफ्तों के ठहराव पर हूं..चमक और धूप देख रहा हूं .आधिकारिक तौर पर छुट्टी पर हूं।"
प्रभुदेवा निर्देशित 'आर..राजकुमार' में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई हैं। फिल्म ने पहले दो हफ्तों में 64.43 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Wednesday, December 25, 2013 13:30 IST