​​रणबीर और कैटरीना ​ने फिर दिया कैमरे को धोखा

Thursday, December 26, 2013 15:20 IST
By Santa Banta News Network
रणबीर कपूर और कैटरीना ​कब से अपने रिश्ते के लिए ना-ना करते आ रहे है, लेकिन जब कैमरे के सामने आ जाते है तो फिर उस से नजरे बचा कर भागते है। एक बार फिर से ऐसा ही हुआ, जब दोनों '​ वॉल स्ट्रीट ​ऑफ वुल्फ​'​ ​की स्क्रीनिंग में ​साथ में आए और फिर ​फ़ोटोग्राफ़रों की ​को चकमा देकर निकल गये।

​अंधेरी में एम्पायर स्टूडियो ​ में अनुराग कश्यप द्वारा मेजबानी वाली इस फ़िल्म '​वॉल स्ट्रीट ​ऑफ़ वुल्फ' का निर्देशन ​​मार्टिन स्कोर्सेसे ​ ​ने किया है। मार्टिन स्कोर्सेसे ​द्वारा निर्देशित फ़िल्म है, जिसे अनुराग कश्यप ने होस्ट किया है।

​ ​इस मौके पर साथ में फ़िल्म देखने ​आए कैट और रणबीर को फिर से मीडिया का सामना करना ​पड़ा और वे नहीं चाहते थे कि उन्हें मीडिया के सवालों के जवाब देने पड़े। इसीलिए उन्होंने इस जगह से चुपचाप निकलना ही बेहतर समझा।

​सूत्रों के अनुसार, "स्क्रीनिंग के बाद सभी मेहमानों को सामने वाले दरवाज़े से बाहर आते हुए देखा गया लेकिन रणबीर और ​कैट दोनों ग़ायब थे। और फिर बाद में ये अनुमान लगाया गया कि ये दोनों प्रेमी पीछे के दरवाज़े से बाहर निकल गए होंगे।​

​ ​सूत्र आगे कहते है, "जैसे ही 12:30 ​बजे ​ये शो समाप्त हुआ ठीक उसी समय ही ये दोनों वहाँ से चले गए। दूसरी मंज़िल की छत की तरफ यहाँ से रास्ता था यहाँ से आगे सीढ़ियों से वे गए, ​ज​​हाँ बहुत अंधेरा था और सारे मीडिया वाले भी स्क्रीनिंग पर थे और अन्य लोग भी बाहर ही थे तो किसी ने भी इनके बाहर जाने पर ध्यान नही दिया। ​

​ ​साथ ही सूत्रों का यह भी कहना है कि रणबीर​ ​कैट ​ की कार में आए​ थे और स्क्रीनिंग के बाद ​कैट ​रणबीर की कार में ​गई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी रणबीर और कैटरीना​ ​का साथ छोड़ दिया है।​ साथ ही अनुष्का शर्मा भी इनके साथ ही निकल गई।

​इस मौके पर इनके अलावा, इम्तियाज़ अली, अयान मुखर्जी​, अर्जुन कपूर​ और अभिषेक कपूर ​भी थे।
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025