अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फ़िल्म 'आर...राजकुमार' को मिली सफलता से बेहद खुश है। क्योंकि इस फ़िल्म ने उनकी डूबती नैया को सहारा लगाया है। 'आर..राजकुमार' की सफलता के इन दिनों में वह, अपनी फ़िल्म 'मौसम' (2011) के दिनों को याद कर कहते है कि हालाँकि उनकी यह फ़िल्म फ्लॉप हो गई थी। लेकिन इसके बाद भी उनके पास 18 फिल्मों के प्रस्ताव थे।
वह कहते है कि कई बार हिट फिल्म के बाद भी और फिल्मों के प्रस्ताव नहीं मिलते लेकिन 2011 में 'मौसम' फिल्म की असफलता के बावजूद उन्हें 18 नयी फिल्मों के प्रस्ताव मिले थे। यहीं वह आगे यह भी कहते है कि 'विवाह' से पहले एक ऐसा समय था जब छह महीने तक मेरे पास किसी फिल्म का प्रस्ताव नहीं आया। यह एकमात्र ऐसा समय था (जब मेरे पास काम नहीं था)। जब मैंने 'मौसम' की तो मुझे 18 फिल्मों का प्रस्ताव मिला।"
शाहिद आगे कहते है कि मैंने इस बारे में अपने पिता (पंकज कपूर) से भी कहा था कि फिल्म (मौसम) ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो ऐसा क्यों हो रहा है? मुझे अभी तक, कभी भी इतनी सारी फिल्मों का प्रस्ताव नहीं मिला था। वह कहते है कि दो साल से वह केवल 'मौसम' पर काम कर रहे थे और अब जब फिल्म रिलीज हो गई तो उनके साथ काम करने का इंतजार कर रहे लोग सामने आने लगे है।
Thursday, December 26, 2013 15:23 IST