Bollywood News


रणबीर कपूर ने एक विज्ञापन के लिए 25 करोड़ रूपये

रणबीर कपूर ने एक विज्ञापन के लिए 25 करोड़ रूपये
​रणबीर कपूर को एक विज्ञापन की डील के एवज में 25 रूपये दिए गये है। यह एक चिप्स ब्रांड ​ हैं जिसकी चार से पांच दिन की शूटिंग होनी है।

एक सूत्र के अनुसार, "ब्रैंड एक दो जाने-माने एम्बेसडर के कारण ही चर्चा में था। यह डील एक अभिनेता के साथ लगभग हो ही चुकी थी। लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी, और अंतिम क्षण में यह मामला गंभीर हो गया और इसके लिए किसी दूसरे अभिनेता को चुनना पड़ा। इसके बाद उन्होंने इसके लिए रणबीर कपूर को चुना जिसने इसके लिए काफी मोटी फ़ीस मांगी।

​सूत्र बात को आगे बढ़ाते है कि रणबीर जल्द ही इस विज्ञापन की शूटिंग शुरू कर देंगे। साथ ही इस शूट के अलावा भी रणबीर आवश्यकता के अनुसार अपनी उपस्थिति देंगे। संयोग से सलमान खान भी इस ब्रैंड के एम्बेसडर है। इस पर सूत्र टिप्पणी करते है कि रणबीर को सैफ की जगह नहीं लिया गया है वह हमेशा से ही अपने ब्रैंड के लिए दो अभिनेता रखते है।

End of content

No more pages to load