बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस त्योहारी मौसम में अपने परिवार से दूर अकेले क्रिसमस कैरोल गा रहे हैं। शाहरुख ने मंगलवार रात ट्वीट किया, "कड़ी मेहनत करने वाली एक अद्भुत यूनिट के साथ शूटिंग कर रहा हूं। क्रिसमस में 25 मिनट बाकी हैं। परिवारों से दूर पानी के भीतर क्रिसमस कैरोल गा रहा हूं।"
यह अभिनेता फिलहाल फराह खान के निर्देशन में बन रही अपनी रोमांटिक हास्य फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' की शूटिंग कर रहे हैं।
शाहरुख क्रिसमस पर शूटिंग में व्यस्त
Thursday, December 26, 2013 15:28 IST


