अरसे तक अड़े रहने के बाद आखिरकार अभिनेता संजय सूरी तस्वीर साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम में शामिल हो ही गए। यह अभिनेता कैसे झुके, इस बारे में उन्होंने ट्विटर पर बात की और यही नहीं, वेबसाइट पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की।
संजय ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "अरसे तक मैं अड़ा रहा..आखिरकार इंस्टाग्राम के आगे झुक रहा हूं।"
अभिनेता संजय सूरी 'माइ ब्रदर..निखिल', 'पिंजर' और 'बस एक पल' फिल्म में अभिनय कर चुके हैं
Friday, December 27, 2013 14:25 IST