Bollywood News


दुबई में रिसेप्शन पार्टी देंगी वीना मलिक

दुबई में रिसेप्शन पार्टी देंगी वीना मलिक
व्यवसायी असद बशीर खान खट्टक से शादी करने वाली पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक गुरुवार की शाम यहां अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को रिसेप्शन पार्टी देंगी। वीना के एक करीबी सूत्र ने गुरुवार को बताया, "शादी की तरह उनका रिसेप्शन भी निजी होगा, जिसमें उनके करीबी दोस्त और पारिवारिक सदस्य होंगे। रिसेप्शन आज (गुरुवार) शाम दुबई में होगा।"

रियलिटी शो 'बिग बॉस' के चौथे सत्र से भारत में मशहूर हुईं वीना बुधवार को शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी और अपने पति की तस्वीर भी साझा की।

वीना ने दुबई और अमेरिका में व्यवसाय करने वाले असद बशीर से क्रिसमस के दिन यहां अमीरात की अदालत में शादी की। वे दोनों पारिवारिक मित्र रहे हैं।

सूत्र के मुताबिक, दोनों मक्का तीर्थ पर उमरा करने के लिए जल्द ही सऊदी अरब जा सकते हैं।

End of content

No more pages to load