Bollywood News


अभय देओल ने सनी के कारण बदली अपनी फ़िल्म की तारीख

अभय देओल ने सनी के कारण बदली अपनी फ़िल्म की तारीख
अभय देओल ने अपने गृह-निर्माण में बन रही फ़िल्म की तारीख 7 फरवरी से हटाकर 31 जनवरी को करने का फैसला किया है। जिसका कारण है इस दिन सनी की फ़िल्म का रिलीज होना।

उनके करीबी एक सूत्र का कहना है कि पहले बातचीत के दौरान अभय ने महसूस किया कि उनके जीवन के मायने बदल कर रख देने वाली फ़िल्म 'देव डी' भी 7 फरवरी को ही रिलीज हुई थी। इसीलिए वह अपने गृह-निर्माण में बनने वाली इस फ़िल्म को भी 7 फरवरी को ही रिलीज करना चाहते थे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि इस दिन उनके भाई सनी की फ़िल्म भी रिलीज हो रही है तो उन्होंने अपनी फ़िल्म को पीछे खींच लिया।

अभय अपने चेचेरे भाइयों बॉबी और सनी के बेहद करीब हैं और नहीं चाहते कि उनके भाई की फ़िल्म के साथ उनकी फ़िल्म आपस में टकराए।

सूत्र आगे कहते है कि हालाँकि वह इस फ़िल्म को 7 फरवरी को रिलीज करने के लिए बेहद उत्सुक थे, क्योंकि वह इस दिन को अपने लिए बेहद भगयवान समझते हैं। लेकिन सनी की फ़िल्म की वजह से उन्हें अपना ये फैसला बदलना पड़ा। जाहिर सी बात है कि अगर दोनों में से किसी की भी फ़िल्म अच्छा काम करती है तो इसमें परिवार को बराबर ही ख़ुशी होगी।

End of content

No more pages to load