Bollywood News


सलमान को मिलीं जन्मदिन की बधाइयां

सलमान को मिलीं जन्मदिन की बधाइयां
बॉलीवुड हस्तियों ने शुक्रवार को सबके चहेते अभिनेता सलमान खान के 48वें जन्मदिन पर उन्हें बधाइयां दीं। इस दौरान उन्हें 'सबसे बड़े बॉस' और 'सबकी जान' कहकर भी पुकारा गया। नरगिस फाकरी, प्रतीक बब्बर, दीया मिर्जा और नेहा धूपिया सरीखी हस्तियों ने इस सुपरस्टार को बधाई देने के लिए ट्विटर को चुना।

नरगिस फाकरी : जन्मदिन की बधाई हो सलमान खान। भगवान करे आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों, लेकिन कामना करते समय सावधान रहें। भगवान आपका भला करे।

प्रतीक बब्बर : जन्मदिन मुबारक हो सलमान खान।

दीया मिर्जा : सलमान खान आप धन्य हैं। आप हमेशा खुश रहें। जन्मदिन मुबारक हो। बहुत सारा प्यार और दुआएं।

नेहा धूपिया : सबसे बड़े बॉस सलमान खान को जन्मदिन की बधाई।

सोफी चौधरी : आज सबकी जान सलमान खान का जन्मदिन है। भगवान हमेशा आपको आशीर्वाद दे। ढेर सारा प्यार।

End of content

No more pages to load