Bollywood News


फारुख में अद्भुत ईमानदारी थी : अमिताभ

फारुख में अद्भुत ईमानदारी थी : अमिताभ
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, महान कलाकार फारुख शेख के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हैं। अमिताभ ने फारुख की ईमादारी और सादगी की हमेशा सराहना की। 71 वर्षीय अमिताभ ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "भगवान! फारुख शेख नहीं रहे। एक सच्चा सज्जन व्यक्ति, अद्भुत सहकर्मी। उनमें अद्भुत ईमानदारी थी।"

'उमराव जान' और 'चश्मेबद्दूर' जैसी फिल्मों के नायक फारुख को शुक्रवार रात दुबई में दिल का दौरा पड़ा, और उनका निधन हो गया। वह 65 साल के थे।

25 मार्च, 1948 को जन्मे फारुख ने 1973 में 'गरम हवा' से बॉलीवुड में अपना आगाज किया था।

अमिताभ ने कहा, "भरोसा नहीं कर सकता कि वह चले गए।"

अमिताभ भी एक आभूषण की दुकान के उद्घाटन के लिए गुरुवार को दुबई में थे। वह शुक्रवार को ही मुंबई लौटे थे।

End of content

No more pages to load