Bollywood News


आमना के शादी समारोह में जुटीं हस्तियां

आमना के शादी समारोह में जुटीं हस्तियां
फिल्म निर्माता-निर्देशक अमित कपूर संग परिणय सूत्र में बंधीं अभिनेत्री आमना शरीफ के शादी समारोह में अभय देओल और ऋचा चड्ढा सरीखी फिल्मी हस्तियां मौजूद रहीं। यह जोड़ी 27 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंधी।

समारोह शनिवार को यहां के बांद्रा में स्थित ताज लैंड्स एंड में आयोजित हुआ। इस मौके पर आमना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार परिधान पहना।

युगल के इस खास दिन पर रणदीप हुड्डा, निखिल द्विवेदी, करणवीर बोहरा, मौनी रॉय, संजीदा शेख, आमिर अली और रागिनी खन्ना सरीखे टीवी कलाकार उन्हें बधाई देने पहुंचे।

आमना टीवी जगत का चर्चित नाम हैं। उन्होंने 'कहीं तो होगा' जैसे सफल कार्यक्रम में प्रमुख महिला नायिका की भूमिका निभाई। उन्होंने फिल्म 'आलू चाट' से बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद 'होंगे जुदा ना हम' से छोटे पर्दे पर लौट गईं।

उन्होंने इस साल की शुरुआत में अमित से सगाई की थी। अमित फिल्म निर्माता शबनम कपूर और ललित कपूर के बेटे हैं। अमित ने इससे पहले कॉलेज के दिनों की अपनी दोस्त सुजाता से शादी की थी।

End of content

No more pages to load