Bollywood News


'24' के बाद मिठाइयों में डूबीं मंदिरा

'24' के बाद मिठाइयों में डूबीं मंदिरा
टीवी कार्यक्रम '24' में सरकारी एजेंट निकिता राय की भूमिका निभाने के लिए अभिनेत्री मंदिरा बेदी को फिट रहने की जरूरत थी, लेकिन अब कार्यक्रम खत्म हो गया है तो उन्हें राहत मिल गई है। मंदिरा ने अब अपनी बंधी हुई आहार योजना में थोड़ी ढील दे दी है। इस अभिनेत्री ने अर्से बाद चॉकलेट खाने का आनंद लिया।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सोमवार को मंदिरा ने लिखा, "मैं आज (सोमवार) छह माह से अधिक समय बाद मिठाई खा रही हूं। मैं सुबह सात बजे उठी और सुबह 7.30 बजे से पूर्व लगातार चॉकलेट के छह टुकड़े खा गई।"

41 वर्षीया इस अभिनेत्री का कहना है कि अब वह सिर्फ अगले साल व्यायाम करेंगी।

उन्होंने कहा, "मैं और व्यायाम?..हम दोनों अब वर्ष 2014 में दोस्त बनेंगे।"

End of content

No more pages to load