आज सोहा की फ़िल्म 'मि. जो बी कार्वाल्हो' रिलीज हो गई है। जिसमें वह ना सिर्फ अरशद वारसी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी बल्कि फ़िल्म में वह खूबसूरत नीली बिकिनी में भी नजर आ रही है। लेकिन ऐसे में सोहा का यह भी कहना हैं कि उनके प्रेमी कुणाल खेमु को उस वक़्त जलन होती हैं जब वह सोहा को किसी और अभिनेता के साथ रोमांस करते हुए देखते है।
सोहा कहती है, "किसी ऐसे व्यक्ति को जिसे आप पसंद करते है किसी और व्यक्ति के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए देखकर आपको मजा नही आता।" मुझे भी जलन होती हैं लेकिन मैं इसे कुणाल पर जाहिर नहीं करती। वहीं इस से कुणाल को भी बहुत जलन होती है।
साथ ही सोहा का यह भी कहना है कि किसी अभिनेता के साथ डेट करना बहुत सी मुश्किलों का कारण बनता है।
वह कहती है, " एक दूसरे के मूड में आए उतार चढ़ाव और दैनिक कार्यों में सामंजस्य बिठाना काफी मुश्किल होता है। चूंकि हम अलग -अलग फिल्मों में काम कर रहे होते हैं इसलिए यह ज़रूरी नहीं है कि हम दोनों की ही छुट्टियाँ एक ही समय पर हों, इसलिए हमारा दैनिक कार्यक्रम भी अलग होता है ।"
किसी और अभिनेता के साथ रोमांस करते देख कुणाल को होती हैं जलन: सोहा
Friday, January 03, 2014 14:32 IST


