ऋतिक से अलग होने के बाद अब सुजैन ने अपना अलग घर भी ढूंढ लिया है। यह जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर फ़्लैट है। यह एक नव निर्मित इमारत है जिसमें सुजैन ने लोन लेकर घर ख़रीदा है। साथ ही इसमें अभी सिर्फ सुजैन ने ही फ़्लैट ख़रीदा हैं जिस से आने जाने वाले लोग भी पूरी इमारत में सिर्फ एक जगह लाइट को आते-जाते नोटिस कर रहे है।
सूत्रों के अनुसार, "उनके क़रीबी मित्रों ने इस अस्थायी निवास को लेने में उनकी सहायता की है। इसके बाद अब वह अपने स्थाई निवास स्थान की तलाश करेंगी।
वहीं संपत्ति से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सुजैन के इस घर को उनके नाम पर किया जा रहा है। उनके घर के साथ एक समुंद्री-दृश्य भी है, और फ़्लैट का साइज़ 2,300 से 2,500 वर्ग फुट है।
अंधेरी से एक ब्रोकर का कहना है, "सुजैन के कुछ ऐसे मित्र है, जो रियल एस्टेट उद्योग से भली भांति परिचित है। उनमें से ही किसी एक ने उनकी फ़्लैट ढूंढ़ने में मदद की है।
सुजैन कहती है, "वह फ़्लैट जहाँ मैं रहने जा रही हूँ, वह मैंने खुद ढूंढा हैं इसमें किसी और का कोई हाथ नहीं है।"
सुजैन ने ढूंढा नया घर
Friday, January 03, 2014 14:33 IST


