बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का मानना है कि महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा पर आवाज बुलंद करने की बहुत जरूरत है। मल्लिका ने रविवार को ट्वीट किया, "इस वक्त जैसे ही हम बोलते हैं, यहां एक महिला दुर्व्यवहार झेलती है। हम हर मिनट कुछ नहीं करते, इससे एक महिला की जिंदगी प्रभावित होती है।"
यह अभिनेत्री 'मर्डर' और 'वेल्कम' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। वह आखिरी बार टीवी पर रियलिटी शो 'द बैच्लरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका' में देखी गई थीं।
Monday, January 06, 2014 14:47 IST