बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हसन का नववर्ष अब शुरू हुआ है। यह अभिनेत्री इससे पूर्व बीमार थीं। उन्होंने अब वर्ष 2014 की प्रसन्नता महसूस करनी शुरू की है। श्रुति ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "बीमार होने के चलते नया साल अच्छे तरीके से नहीं शुरू कर पाई। इसलिए मेरा नया साल 4 जनवरी से शुरू हो रहा है।"
इस अभिनेत्री के लिए पिछला साल खास था। पिछले साल प्रदर्शित हुईं उनकी दो हिंदी फिल्में 'डी-डे' और 'रमैया वस्तावैया' सफल रही थीं।
श्रुति का नववर्ष अब शुरू हुआ
Monday, January 06, 2014 14:51 IST


