फिल्म निर्देशिका फराह खान ने 2007 में अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक गाने में बॉलीवुड के 31 सितारों को एक मंच पर लाने का साहसिक काम कर दिखाया था। अब अपनी नई फिल्म 'हैपी न्यू इयर' में वह शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों को संभाल रही हैं। फराह कहती हैं कि फिल्म के सेट पर सितारों को संभालने से ज्यादा आसान काम घर पर अपने तीन बच्चों को संभालना है।
फिल्म 'हैपी न्यू इयर' इस साल दीवाली पर 'धूम' और 'धमाल' मचाने आने वाली है। फिल्म में बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह ने भी काम किया है।
फराह से यह पूछे जाने पर कि वह कैसे एक ही फिल्म में इतने सारे बड़े सितारों को संभाल पाती हैं, उन्होंने फोन पर आईएएनएस को बताया, "मैं आपको बता दूं कि इससे ज्यादा आसान और कम थकाऊ काम घर पर अपने तीन बच्चों को संभालना है।" फराह फिल्मकार होने के साथ-साथ दो बेटियों और एक बेटे की मां हैं।
फराह ने आगे कहा, "मेरी फिल्म 'हैपी न्यू इयर' में छह सितारे हैं और इस बात की जिम्मेदारी मुझ पर है कि हर किसी को अपनी उपस्थिति का पूरा ध्यान मिले। मेरी कहानी में हर कलाकार महत्वपूर्ण है। हर किसी के पास एक किरदार और चरित्र है और मेरी जिम्मेदारी है कि हर कलाकार फिल्म में अपना बेहतरीन अभिनय दिखा पाए।"
फराह से यह पूछे जाने पर कि उनकी दो फिल्मों के बीच हमेशा एक निश्चित अंतराल होता है, उन्होंने कहा, "यदि उनके पास कोई मनोरंजक और दिलचस्प कहानी होगी तो वह उसे पर्दे तक लाने के लिए कतई इंतजार नहीं करेंगी।"
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ इत्तेफाक की बात है। कल अगर मुझे कोई दिलचस्प कहानी मिलती है और सब कुछ सकारात्मक होता है तो मैं तुरंत उस पर काम करूंगी। ऐसा नहीं है कि मैंने ऐसा जान बूझ कर किया है, लेकिन यह भी ठीक है।"
आखिर में फराह ने कहा कि एक अच्छी फिल्म बनाने में समय तो लगता ही है। उन्होंने कहा, "एक अच्छी फिल्म बनाने में दो साल का वक्त लगता है।"
Wednesday, January 08, 2014 14:59 IST