प्रसिद्ध अभिनेत्री सुचित्रा सेन की हालत रविवार को स्थिर रही, हालांकि उन्हें बिलेवल पॉजीटिव एयरवे प्रेशर (बीपीएपी) पर रखा गया है। यह जानकारी उनकी देखरेख में लगे चिकित्सकों ने दी। बेले व्यू क्लीनिक की ओर से जारी एक मेडिकल विज्ञप्ति में कहा गया है, "पिछली शाम (शनिवार) अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद, आज उनकी हालत स्थिर है।"
सेन 23 दिसंबर से यहां फेफड़े के संक्रमण का इलाज करा रही हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है, "वह अंत:श्वासनलीय ट्यूब के माध्यम से बीपीएपी थेरेपी पर हैं, जबकि उनकी हृदय गति और रक्तचार स्थिर है। उनकी ऑक्सीजन संतृप्तता और अन्य रिपोर्ट संतोषजनक है।"
सेन की बनती-बिगड़ती हालत को देख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को उनसे मिलने नर्सिग होम पहुंची थीं।
वहीं, दिन में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य भी नर्सिग होम पहुंचे थे। उन्होंने अभिनेत्री की हालत की बाबत चिकित्सों से बातचीत की।
82 वर्षीया सुचित्रा को 'दीप ज्वले जाइ' और 'उत्तर फाल्गुनी' सरीखी बांग्ला फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। वह हिंदी फिल्म 'देवदास', 'बंबई का बाबू' और 'ममता' में भी अभिनय कर चुकी हैं।
Monday, January 13, 2014 14:51 IST