सलमान खान ज्यादातर अपनी कार छोड़कर पैदल जाना पसंद करते है, और एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ही किया। यह सब सामने देखने वालों का कहना था किअपने बॉडीगार्ड्स के बीच सलमान खान 11 बजे के करीब अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट की तरफ जा रहे थे।
शनिवार को, महबूब स्टूडियों में एक शूट को ख़त्म करने के बाद सलमान खान ने पास ही स्थित अपने घर गेलेक्सी अपार्टमेंट में पैदल जाने का फैसला किया। वहीं रास्ते में उनकी मुलाकात एक संगीत का निर्देशक की चाह रखने वाले एक व्यक्ति से हो गई। इसके बाद जब सलमान ने उस से कोई एक गाना गाने के लिए कहा तो उसने सलमान के लिए गाना गाया।
इसके बाद जल्द ही उस व्यक्ति ने सलमान से कहा कि वह एक संगीत निर्देशक बनना चाहता है। वहीं उसकी दृढ़ता से प्रभावित होकर, सलमान ने भी उसके संगीत की परीक्षा लेने का फैसला किया और फिर सलमान ने उस से एक गाना गाने के लिए कहा।
बस इसके बाद सलमान जैसे ऑडिएंस को पाकर वह बहुत खुश था। यही नहीं इसके बाद सलमान ने उसकी संभव सहायता करने का वायदा भी किया।
Monday, January 13, 2014 15:01 IST