बच्चा गोद लेने के पक्ष में दिखने वाले फिल्मकार करन जौहर (41) का कहना है कि इस उम्र में अभिभावकीय भावनाएं आना स्वाभाविक है। करन रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के निर्णायक हैं। उन्होंने जब शो में बच्चों की एक मंडली को प्रस्तुति करते देखा तो भावुक हो गए। करन ने बाद में मंडली के 7 वर्षीय बच्चे को गले लगाया और कहा कि वह उसे गोद लेना चाहते हैं।
करन ने आईएएनएस को बताया, "मेरी संतान नहीं है और इस उम्र में जब मुझे अभिभावक हो जाना चाहिए तो ऐसी उम्र में जाहिर तौर पर कुछ अभिभावक प्रवृत्ति आ जाती है। मेरे शरीर में वह प्रवृत्ति धीरे-धीरे चल रही है। मुझे बच्चों से प्यार है। कभी-कभी जब आप किसी बच्चे को देखते हैं तो उनके जुनून, प्रतिभा, निष्कटता और कभी कभी सिर्फ उनकी मुस्कान से आपमें एक तरंग उठती है।"
दिवंगत फिल्म निर्माता यश जौहर के बेटे करन का कहना है कि उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन उनकी संतान है।
'कुछ कुछ होता है' के निर्देशक ने कहा, "मैं अपनी कंपनी का निर्माण कर रहा हूं। मेरा बड़ा बच्चा मेरी कंपनी है और मैं अपनी कंपनी की देखभाल कर रहा हूं।"
Monday, January 13, 2014 15:06 IST