महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार की शुरुआत दिवंगत निर्देशक-पटकथा लेखक के.ए. अब्बास को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी आवाज डब कर की। अब्बास ने ही बिग बी को पहला ब्रेक दिया था। बिग बी ने 'सात हिंदुस्तानी' के लिए निर्देशक के प्रति आभार व्यक्त किया।
बच्चन ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "दिन की शुरुआत सुबह 7.30 बजे की..के.ए. अब्बास को श्रद्धांजलि देने के लिए आवाज डब की।"
अब्बास ने 'शहर और सपना', 'धरती के फूल' और 'रूप लेखा' सरीखी फिल्मों की पतवार भी संभाली।
Tuesday, January 14, 2014 14:34 IST