फिल्मकार सुभाष घई फिल्म निर्माण प्रक्रिया की तुलना जिंदगी जीने से करते हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी की तरह फिल्म भी बहुत से उतार-चढ़ावों से गुजरती है। घई ने मंगलवार को ट्विटर पर फिल्म निर्माण प्रक्रिया को जिंदगी के समान बताया।
घई ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "एक फिल्म बनाना, एक जिंदगी जीना है। अवधारणा, निष्पादन से लेकर प्रस्तुति तक आप बहुत से उतार-चढ़ावों और चुनौतियों से गुजरते हैं।"
'ताल' और 'परदेश' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर घई इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'कांची' में व्यस्त हैं।
Wednesday, January 15, 2014 15:09 IST