फिल्मकार संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म 'मुंबई सागा' पर काम शुरू कर दिया है। यह फिल्म मिल मालिकों, अंडरवर्ल्ड और पुलिस के बीच के संबंधों पर केंद्रित होगी। गुप्ता ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "आज नववर्ष का मेरा पहला कार्यदिवस है। आज हमने अपनी अगली फिल्म 'मुंबई सागा' का काम शुरू किया है।"
इस फिल्मकार को 'कांटे', 'मुसाफिर' और 'शूटआउट ऐट वडाला' सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
Thursday, January 16, 2014 14:43 IST