फ़िल्म 'ओह तेरी' के निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने इस बात का खंडन कर दिया हैं कि एली एवरम उनकी फ़िल्म में कोई आइटम सांग कर रही है।
वह कहते हैं, "यह सिर्फ अफवाह है। एली उनकी फ़िल्म में कोई आइटम नंबर नहीं कर रही है। मैंने पहले ही इसके लिए किसी नई लड़की को ले लिया था। लेकिन इस समय मैं उसका नाम नहीं बता सकता। लेकिन यह तो सच हैं कि वह एली नहीं है।
अनुपम खेर, विजय राज, मनोज पाहवा, मंदिरा बेदी, सारा जेन डायस और बिलाल अमरोही के अभिनय वाली यह फ़िल्म राजनीतिक व्यंग्य हैं जिसे उमेश बिष्ट ने निर्देशित किया है।
'ओह तेरी' में आइटम सोंग नहीं कर रही है एली एवरम
Thursday, January 16, 2014 14:51 IST


