फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन को गुरुवार को इंदौर में इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन के 23वें अंतर्राष्ट्रीय मैनजमेंट कॉन्क्लेव में लाइफ टाइम एक्सीलेंस अवार्ड 'द लीजेड' से सम्मानित किया गया। आईएमए के दो दिवसीय कॉन्क्लेव का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से बच्चन को स्मृतिचिह्न् दिए जाने के साथ उन्हें लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद वक्ताओं ने फिल्म जगत में बच्चन के योगदान को याद किया।
इस मौके पर बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता का पाठ कर अपने अनुभव साझा किए।
अमिताभ बच्चन को लाइफ टाइम अवार्ड
Friday, January 17, 2014 15:12 IST


