अभिनेता और प्रस्तोता मनीष पॉल रविवार का दिन आराम से बिताएंगे। वह इसे स्वयं में चुस्ती-फुर्ती लाने पर खर्च करेंगे। मनीष ने ट्वीट किया, "यह आराम का दिन है..जिम और स्पा।"
काम के मोर्चे पर, यह अभिनेता फिलहाल फिल्म 'तेरे बिन लादेन 2' में व्यस्त है। यह फिल्म वर्ष 2010 में आई अतिसफल हास्य फिल्म 'तेरे बिन लादेन' का दूसरा संस्करण है।
Monday, January 20, 2014 15:40 IST