फिल्म निर्माता सह अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म '1911' फुटबॉल पर आधारित है। जॉन ने बताया कि उनकी नई फिल्म 'लगान' और 'चक दे! इंडिया' का मिलाजुला रूप होगी। जॉन ने कहा, "हम फिल्म की शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित हैं।"
मुंबई में हॉकी इंडिया लीग की टीम डेल्ही वेवराइडर्स के लिए फोटोशूट के दौरान 41 वर्षीय जॉन ने कहा, "हम इस फिल्म के लिए काफी शोध कर रहे हैं। यह एक सच्ची कहानी है। जो लोग यह जानना चाहते हैं कि यह किस तरह की फिल्म होगी, उनको मैं बताना चाहता हूं कि यह 'लगान' और 'चक दे! इंडिया' का मिलाजुला रूप होगी। मैं यहां तक आशा करता हूं कि यह फिल्म ज्यादा बेहतर होगी।"
जॉन ने कहा, "1911' लोकप्रिय फुटबॉल क्लब मोहुन बगान और ईस्ट बंगाल पर आधारित है।"
आमिर खान की 'लगान' क्रिकेट पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म थी, जो आजादी के पहले के दौर की पृष्ठभूमि पर बनी थी, जबकि शाहरुख खान की 'चक दे! इंडिया' भारतीय महिला हॉकी टीम पर आधारित थी।
जॉन से जब पूछा गया कि खेल पर आधारित फिल्मों में से कौन सी फिल्म उनकी पसंदीदा है, उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि '1911' खेल पर आधारित सबसे बेहतर फिल्म होगी।"
Tuesday, January 21, 2014 14:23 IST