इन दिनों इमरान खान और दीपिका एक साबुन के विज्ञापन में साथ में दिखाई दे रहे है। लेकिन चर्चा हैं कि इस विज्ञापन के लिए पहले रणबीर कपूर को प्रस्ताव दिया गया था और जब रणबीर ने इसके लिए मना कर दिया तो इसके लिए इमरान को साइन किया गया।
अगर सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो रणबीर कपूर को इस विज्ञापन के लिए पहले इसके मालिकों ने प्रस्ताव दिया था। रणबीर के अलावा इस विज्ञापन में दीपिका भी थी। लेकिन रणबीर ने इस विज्ञापन में काम करने से मना कर दिया। जिसका कारण दीपिका का विज्ञापन में होना था।
एक और सूत्र के अनुसार, "कुछ समय तक यह विज्ञापन रणबीर को लेकर चर्चा में था, लेकिन रणबीर ने बड़ी ही विनम्रता से इस विज्ञापन के लिए मना कर दिया। जिसका कारण उन्होंने दिया था कि वह महिलाओं के प्रोडक्ट वाले विज्ञापन में आरामदायक महसूस नहीं करते। लेकिन इसके उलट मना करने का कारण यह था कि वह दीपिका के साथ विज्ञापन में काम नहीं करना चाहते थे। इसके बाद विज्ञापन मालिकों ने इसके लिए इमरान खान को प्रस्ताव दिया।
वहीं रणबीर के करीबी एक सूत्र का कहना ये है, "रणबीर के इस विज्ञापन को मना करने के पीछे दीपिका नहीं है। बल्कि ये दोनों एक दूसरे के साथ एक फ़िल्म में काम भी कर रहे है।
क्या दीपिका के चलते रणबीर ने कही विज्ञापन को ना?
Wednesday, January 22, 2014 14:55 IST


