बड़े ही अचंभे की बात है कि जब अजय ने पहले ही अक्षय की फ़िल्म को पीछे हटाने की प्रर्थना कर ली थी, तो फिर ऐसा कैसे हुआ कि दोनों की रिलीज तारीख को एक मई से 6 जून कर दिया गया है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ संजीव लांबा इस बात की पुष्टि करते हुए कहते है, "अजय ने प्रार्थना की थी कि मैं अपनी फ़िल्म को एक मई से हटा कर किसी और तारीख में रिलीज कर लूँ। इसीलिए जब हमें पता चला कि 'पीके' अब 6 जून को रिलीज नहीं हो रही हैं तो हमने इसे 6 जून को रिलीज करने का फैंसला किया। लेकिन हमें नही पता था कि अब अजय ने भी अपनी फ़िल्म 'जैक्सन' को 6 जून को रिलीज करने का फैंसला किया है ।"
वहीं 'एक्शन जैक्सन ' के वितरक और निर्माता सुनील लूला ने कहा, "उन्हें इस तरह के टकराव की कोई जानकारी नहीं थी। जहाँ तक मुझे जानकारी है 'हॉलिडे' को एक मई को रिलीज किया जाना था। यहाँ तक कि हमने पिछले हफ्ते अजय के साथ विचार विमर्श भी किया था। और हमने एक साथ मिलकर यह फैंसला किया था कि हम अपनी फ़िल्म एक मई के बजाय 6 जून को प्रदर्शित करेंगे।"
भले ही यह गलती से हुआ हो या जानबूझकर किया गया हो लेकिन अब अजय और अक्षय का टकराव तो निश्चित ही है।