Bollywood News


मान्यता को फिर करानी पड़ सकती हैं सर्जरी

मान्यता को फिर करानी पड़ सकती हैं सर्जरी
मान्यता जो आजकल फेफड़ों के संक्रमण से गुजर रही हैं कहा जरा रहा हैं कि जल्द ही उन्हें इसकी दूसरी सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है।

​​ ​मान्यता का आजकल परेल में ग्लोबल अस्पताल में इलाज चल रहा है। कहा जा रहा हैं कि वह इन दिनों फेंफड़ों के संक्रमण से गुजर रही है। उनकी हाल ही में भी 8 जनवरी को सर्जरी हुई थी। अगर अस्पताल से जुड़े एक सूत्र की बात पर गौर किया जाए तो उन्हें इसके अलावा भी दूसरी सर्जरी करवानी पड़ सकती है। वहीं जब उनके डॉक्टर से इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की।

​​ डॉक्टर अजय चौघुलेका कहना है, " ​हाँ हमने 8 जनवरी को मान्यता की सर्जरी की थी, और सरजरी के बाद वह ठीक है। इसके बाद हम आगे के टेस्ट करेंगे। और अगर दोबारा से सर्जरी की जरुरत पड़ती हैं तो उन्हें फिर से दो हफ़्तों के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

​​ वहीं अस्पताल के एक सूत्र का कहना है, "अभी तक मान्यता के केवल परीक्षण ही किये जा रहे हैं और जब इन परीक्षणों का नतीजा आएगा तभी इलाज के बारे में कुछ कहा जा सकता है। नतीजे के आज आने की सम्भावना है।

​​ वहीं संजय दत्त भी अपनी पत्नी मान्यता की ख़राब तबियत के चलते पैरोल पर बाहर है और अगर मान्यता की दोबारा सर्जरी होती हैं तो वह अपने पैरोल को एक महीने के लिए फिर बढ़वा लेंगे।

End of content

No more pages to load