अभिनेत्री पल्लवी शारदा नृत्य करने को बेताब हैं। वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं। फिल्म 'बेशर्म' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पल्लवी को लगता है कि 'आइटम नंबर' शब्द नकारात्मक लगता है। उन्होंने कहा, "बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अतिथि नर्तकियों के रूप में कुछ खूबसूरत गानों में नृत्य कर रही हैं। मैं दिलचस्प गाने में नृत्य करना पसंद करूंगी। वास्तव में यह एक ऐसी चीज है जिसके लिए मैं तड़प रही हूं।"
'बेशर्म' अभिनय कश्यप की दूसरी फिल्म थी, लेकिन यह असफल रही। पल्लवी को इसके असफल होने का अफसोस नहीं है।
25 वर्षीया पल्लवी ने कहा, "मैंने वह प्रस्तुति दी जो मेरा निर्देशक मुझसे चाहता था, लेकिन फिल्म को मिली आलोचना आश्चर्य की बात थी..आलोचना पूरी फिल्म को लेकर हुई, लेकिन मैं आसान निशाना थी, क्योंकि में नई थी। लेकिन यह मेरे साथ घटित हुई सर्वश्रेष्ठ बात थी और मुझे यह फिल्म करने का पछतावा नहीं है।"
Thursday, January 23, 2014 14:40 IST