अपनी अगली फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के प्रचार के लिए दौरे कर रहे अभिनेता फरहान अख्तर कहते हैं कि वास्तव में जब तक आप जीवनसाथी के गुण को ध्यान में रखते हैं तब तक विवाह का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। यहां मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 40 वर्षीय फरहान ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो शादी के दुष्प्रभावों का मुद्दा कोई बेहुत गंभीर नहीं है। यह प्रत्येक व्यक्ति और उसके रिश्ते को आगे ले जाने के तरीके पर निर्भर करता है। जीवनसाथी के जिस गुण को देख आपको उससे प्यार हुआ, सिर्फ उस गुण को हमेशा याद रखने की जरूरत है।"
फरहान करीब 14 वर्षो से हेयर स्टाइलिस्ट अधूना संग विवाह की डोर से बंधे हुए हैं। उनको शाक्या और अकीरा नामक दो बच्चे हैं।
'शादी के साइड इफेक्ट्स' में फरहान के साथ अभिनेत्री विद्या बालन हैं। फिल्म साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी है।
फिल्म 28 फरवरी को प्रदर्शित होनी है।
शादी का कोई दुष्प्रभाव नहीं : फरहान
Thursday, January 23, 2014 14:40 IST


