अभिनेत्री जूही चावला कहती हैं कि उनके लिए विमान में अकेले यात्रा करना एक साहसिक सफर जैसा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आमतौर पर यात्रा के दौरान उनके साथ बहुत सारे लोग होते हैं। जूही ने गुरुवार को ट्वीट में कहा, "विमान में अकेले कदम रखने पर मुझे हमेशा ही ऐसा अहसास होता है मानो मैं एक साहसिक सफर पर हूं। आमतौर पर प्रोडेक्शन के लोगों या परिवार से घिरी होती हूं।"
यह अभिनेत्री इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गुलाब गैंग' में बिंदास अवतार के लिए सुर्खियों में हैं। सौमिक सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 मार्च को प्रदर्शित हो रही है। इसमें जूही पहली बार धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित संग नजर आएंगी।
Friday, January 24, 2014 19:00 IST