अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपने नृत्य कौशल की बहुत बड़ी प्रशंसक नहीं हैं लेकिन उन्हें आशा है कि वह एक दिन इस कला में पारंगत हो जाएंगी। अपनी नृत्य क्षमता के बारे में विचारों को साझा करने के लिए उन्होंने बुधवार को ट्विटर को चुना और कहा, "मैं एक दिन ठीक से नृत्य करूंगी, शायद तब मैं 95 वर्ष की हो जाऊंगी, लेकिन एक दिन ऐसा होकर रहेगा।"
कल्कि ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत पूर्व-पति अनुराग कश्यप की प्रशंसित फिल्म 'देव डी' से की। उन्हें फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'शैतान' और 'द गर्ल इन येलो बूट्स' में उनके अभिनय के लिए काफी सराहा गया।
Friday, January 24, 2014 19:04 IST