अगर सूत्रों की बातों को मान लिया जाए तो, एकता कपूर ने हाल ही में चांदीवली में किल्लीक निक्सन जैसा एक विशाल स्टूडियो ख़रीदा है। सूत्र कहते हैं कि उन्होंने जो स्टूडियो ख़रीदा है, उसमें अब एकता ज्यादातर अपने टीवी धारावाहिक शूट किया करेंगी।
एकता के एक करीबी सूत्र के अनुसार, "एकता ने एक ' द इंस्टीटयूट ऑफ़ क्रिएटिव एक्सीलेंस' नाम के एक मीडिया और अभिनय स्कूल का भी शुभारंभ किया है। और यह भी उसी स्टूडियों में स्थित है। सूत्र आगे कहता हैं कि एकता ने स्टूडियो के साथ-साथ एक और प्रोपर्टी खरीदी हैं, और यह बिल्डर निरंजन हीरानंदानी का ही एक संयुक्त उद्यम है।
जब इस बारे में जानकारी लेने के लिए निरंजन हीरानंदानी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा, " हाँ उन्होंने इस प्रोपर्टी से लगी हुई भूमि ही खरीदी है।
Saturday, January 25, 2014 16:04 IST