अभिनेता अरशद वारसी इस बात से रोमांचित और गौरवान्वित हैं कि वह अपनी अभिनय प्रतिभा अपने बच्चों जेक वारसी और बेटी जेन जॉय वारसी को देने में कामयाब रहे। 'डेढ़ इश्किया' के अभिनेता अरशद ने अपने बच्चों को स्कूल में अभिनय करते देखकर होनी वाली खुशी को ट्विटर पर साझा किया।
अरशद ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "मैं पिछली रात अपने बच्चों जेक और जेन को उनके स्कूल में नाटक करते देख गर्व और खुशी से गद्गद् था। वे पूरी तरह सहज हैं।"
इस गौरवशाली पिता को फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में दमदार अभिनय के लिए जबर्दस्त सराहना मिली। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी भी हैं।
Saturday, January 25, 2014 16:43 IST