शाहिद कपूर एक बार फिर से अपनी फ़िल्म 'हैदर' की शूट के लिए कश्मीर पहुंच गये है। साथ ही विशाल भारद्वाज की इस फ़िल्म में शाहिद कपूर गंजे भी नजर आने वाले है। शाहिद ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
शाहिद कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "हैदर के अंतिम सिड्यूल के लिए सीन को पढ़ रहा हूँ.... घबराहट और उत्सुकता दोनों ही हो रही है....अंतिम चार दिनों तक मैं अपने बालों में हाथ घुमा सकता हूँ....कश्मीर में बर्फ भी गिर रही है।"
हैदर अब अपने अगले और अंतिम पड़ाव पर है। इस से पहले भारद्वाज को अपनी फ़िल्म को कश्मीरी छात्रों द्वारा किये गये विरोध के चलते रोकना पड़ा था। लेकिन अब जल्द ही फ़िल्म की शूट पूरी हो जाएगी। इस फ़िल्म में शाहिद कपूर के साथ-साथ इरफ़ान खान और श्रद्धा कपूर भी होंगी।
हैदर' की शूटिंग के लिए फिर से कश्मीर पहुंचे शाहिद
Monday, January 27, 2014 15:24 IST


