शाहरुख को फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' की शूटिंग के दौरान लगी चोट के बाद अब दो हफ़्तों के लिए शाहरुख को सिर्फ घर पर आराम करना हैं और शूटिंग को भी दो हफ़्तों के लिए रोक दिया गया है। वहीं जहाँ पहले शाहरुख के कंधे में चोट बताई जा रही थी अब वहीं कहा जा रहा हैं कि उनके कंधे में इतनी दिक्कत नहीं हैं जितनी कि उनके घुटने में हैं जिसे लेकर डॉक्टर भी चिंतित है।
इसकी जानकारी शनिवार को डॉक्टर संजय देसाई ने दी। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें बेहद साफ-साफ कह दिया हैं कि उनके पास दो हफ़्तों तक सिर्फ घर पर आराम करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। उनके कंधे से ज्यादा घुटने में चोट लगी है। जो एक गंभीर समस्या है। मैंने फ़िल्म निर्देशक फरहा खान से भी कह दिया है, और वह इस बात से सहमत हैं और उन्होंने दो हफ़्तों तक शूट को रोक भी दिया है।
शाहरुख खान को पिछले हफ्ते फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' के एक सीन के शूट के दौरान चौट लग गई। यह सीन एक होटल में शूट किया जा रहा था जिसमें शाहरुख को दरवाजा खोलना था और इस सीन के कितने की रीटेक हो चुके थे लेकिन कुछ समय के बाद वह दरवाजा शाहरुख के ऊपर गिर गया। शाहरुख के एक करीबी सूत्र का कहना हैं कि शाहरुख ने इस सीन के दौरान दरवाजे को कितनी ही बार खोला।
कहा जा रहा हैं कि दरवाजे का कब्ज़ा कमजोर था और यह अचानक से निकल कर शाहरुख के ऊपर गिर गया। जिसके बाद जब यह शाहरुख पर गिरा तो वह जमीन पर गिर गये और कम से कम पांच मिनट था फर्श पर ही लेटे रहे और इसे बाद उन्होंने बर्फ मांगी। इसके बाद उन्हें नैनावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ लाकर उनके एमआरआई, सिटी स्कैन, और कुछ और जाँच परीक्षण कराए गये। और इसके बाद उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए ले जाया गया।
इस बारे में डॉक्टर देसाई का कहना है, "हमने जाँच परीक्षण को देखा थाI जिसमें एमआरआई में उनके दाईने कंधे पर बड़ी खरोंच का पता चला है। यह वही कंधा हैं जिसका पिछले साल ऑपरेशन किया गया था। लेकिन भाग्य से उनके कंधे पर कोई ऐसी बड़ी हानि नहीं हुई है।
लेकिन जैसे ही शाहरुख ने अपने फिजियोथेरेपी इलाज की शुरुआत की, तो डॉक्टर्स को उनके घुटने के बारे में भी चिंता होने लगी। जो गिरने की वजहसे बहुत बुरी तरह से चोटिल हो चुका था। डॉक्टर देसाई कहते है, "मैं उनके घुटने के बारे में चिंतित हूँ, क्योंकि उनके घुटने की हड्डी में गहरी चोट लगी हैं जिस से हड्डी के उत्तक प्रभावित हो सकते है। अब मैं उनके बारे में दोबारा से जानकारी हांसिल करने के लिए अगले हफ्ते देखूंगा।
यह पूछने पर कि क्या शाहरुख को इस मामले में और दूसरी सर्जरी की भी जरूरत पड़ेगी? डॉक्टर ने कहा कि नहीं उनके कंधे के लिए अभी यह पक्का नहीं है। लेकिन हां जहाँ तक उनके कंधे का सवाल है इसका फैंसला मैं अगले हफ्ते उनके परीक्षण के बाद ही कर पाउँगा।
Monday, January 27, 2014 15:25 IST