अभिनेता और निर्देशक रोहित राय ने निश्चय किया है कि उनकी अगली फिल्म एक प्रेमकथा होगी, लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म की कहानी आम प्रेमकथाओं से अलग हो। उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस बारे में मदद मांगी है और उनसे स्टोरी आइडिया उन तक पहुंचाने को कहा है। रोहित ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को अपना स्टोरी आइडिया उन तक पहुंचाने के लिए न्यौता दिया।
रोहित ने लिखा, "अगली फिल्म के लिए किसी प्रेम कहानी की तलाश में हूं, जो कुछ हटके हो। आपके पास भी कोई नया आइडिया हो तो उसे 'रोहितरायप्रोडक्शंस एट जीमेल डॉट काम' पर भेज सकते हैं।"
अभियन के अलावा रोहित (44) फिल्म 'राइस प्लेट' नाम की लघुफिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।
Monday, January 27, 2014 15:35 IST