अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी अपनी मां और अनुभवी अभिनेत्री तनुजा को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने से बेहद भावविभोर हैं। पूरी फिल्म बिरादरी से मिल रही बधाइयों, शुभकामनाओं और प्यार से तनिशा खुद को बेहद खुशनसीब मान रही हैं। तनुजा को शुक्रवार रात आयोजित समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मां तनुजा और बहन काजोल के साथ समारोह में शामिल तनिशा को भी उनके हालिया प्रसारित रिएलिटी शो 'बिग बॉस साथ-7' की वजह से खासी तवज्जो मिल रही थी।
तनिशा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "मैं पूरी तरह भावविभोर हूं। मां को यह सम्मान देने के लिए फिल्म बिरादरी का शुक्रिया और मुझे इतना प्यार देने के लिए भी धन्यवाद। ऐसा लग रहा है जैसे काफी समय बाद घर लौटी हूं।"
तनिशा 'नील एंड निक्की', 'सरकार' और 'टैंगो चार्ली' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन फिल्म जगत में पांव जमाने के मामले में वह अपनी बहन काजोल जितनी खुशकिस्मत नहीं रही हैं।
Monday, January 27, 2014 15:36 IST