डेविड धवन ने पिछले दो दशकों में हिंदी फिल्म जगत को कई सफल फिल्में दीं और इस दौरान उन्होंने बहुत से अभिनेताओं को निर्देशित किया। लेकिन डेविड के बेटे वरुण शायद डेविड द्वारा निर्देशित होने वाले अब तक के सबसे युवा नायक हैं। डेविड द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में डेविड के बेटे वरुण ने मुख्य भूमिका निभाई है।
एक सूत्र ने बताया, "डेविड के पिछले 25 वर्षो के करियर में उनके बेटे वरुण शायद उनसे निर्देशित होने वाले अब तक के सबसे युवा हीरो हैं।"
वरुण धवन की आगामी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में इलीयाना डी क्रूज और नरगिस फाखरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। डेविड और वरुण की एकसाथ यह पहली फिल्म है।
फिल्म के निर्माण से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, डेविड ने अपनी इस फिल्म में भी अपने बेटे वरुण के साथ अपनी फिल्म के किसी अन्य नायक की भांति ही बर्ताव किया।
एकता कपूर की फिल्म निर्माण कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स के अधीन बनी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' चार अप्रैल को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
Monday, January 27, 2014 15:38 IST